ईसागढ़ तहसील अंतर्गत कई गांवों में आंगनबाड़ी भवनों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। मंगलवार को शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार ढाकोनी, नरसूखेड़ी फुटेर पछार, पिपरेसरा, राजतला, हैदर, ध्यानपुर सहित कुल 18 गांवों के आंगनबाड़ी भवन जर्जर और क्षतिग्रस्त स्थिति में हैं। जो छोटे बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खतरा बनता जा रहा है।