कटंगी: तिरोड़ी थाने में SDO, रेंजर और वन कर्मियों की शिकायत, पैसों का लालच देकर जुर्म कबूल करवाने का आरोप
SDO बी.आर.सिरसाम, वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चढ़ार, वनपाल सतीश उईके, वनरक्षक दिलीप परिहार और सुरेन्द्र खरोले के खिलाफ बुधवार की शाम साढ़े 04 बजे तिरोड़ी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज हुई है। वन विभाग के इन अफ़सरों और कर्मचारियों के खिलाफ रामजी टोला के ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करवाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन सभी ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी।