शिवगंज मुख्यालय के खेल मैदान में खड़ी एक पुरानी एंबुलेंस 108 में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, और खेल रहे बच्चे सुरक्षित रहे। जानकारी के अनुसार यह एंबुलेंस पिछले दो साल से खराब हालत में शिवगंज खेल मैदान में खड़ी थी।