बक्सर: पॉक्सो के तहत झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने पर बक्सर कोर्ट ने लिया संज्ञान, लड़की के पिता पर न्यायिक प्रक्रिया शुरु
Buxar, Buxar | May 25, 2025 पॉक्सो अदालत ने झूठे केस की प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले में सूचक (लड़की के पिता) पर ही शनिवार को सुनवाई करते करते हुए लिया है. मामला डुमराव थाना कांड संख्या 279/ 2022 से संबंधित है. इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डुमराव थाना क्षेत्र के रहने वाले पिता ने पुलिस को बताया था कि उसकी नाबालिक पुत्री को उसी गांव के रहने दो युवको ने भगाया है.