बारुन: सड़क दुर्घटना में दो लोग हुए घायल, बारुण पुलिस ने किया वाहन ज़ब्त
बारुण थाना क्षेत्र के केशव मार्केट में बारुण- दाउदनगर सड़क पर ट्रक के चपेट में एक बाईक आ गया। जहां बाईक पर ट्रक चढ़ गया। बाईक पर सवार दो युवक की जान बाल-बाल बचीं हालांकि एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। वही दुसरा युवक को हल्की चोंटे आई है। साथ ही बाईक क्षतिग्रस्त हो चुका है।