राजनगर: धीरेंद्र शास्त्री की गरबा पंडाल में अनुशासन की अपील, बोले - सिर्फ पूरी पोशाक वालों को मिले एंट्री
बागेश्वर धाम सरकार ने गरबा पंडालों में 'पूरी पोशाक' वालों के प्रवेश की अपील की, 'फूहड़ता' पर जताई चिंता,नवरात्रि के अवसर पर गरबा और डांडिया के बढ़ते चलन के बीच, बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इन आयोजनों में अशोभनीय पोशाकों और 'फूहड़ता' को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।