थानेसर: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में की पूजा-अर्चना, चांदी के छोड़े अर्पित किए
हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर कुरुक्षेत्र में आज अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने आए भारत देश के उपराष्ट्रपति सी .पी. राधाकृष्णन माँ भद्रकाली की विशेष पूजा करने पहुंचे । गौरतलब है कि उनका मंदिर पूजन व दर्शन का कार्यक्रम सिर्फ 10 मिनट का था, लेकिन उन्होंने प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए 30 मिनट से ज्यादा माँ के दरबार में बिताए ।