राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं। ग्राम विक्रमपुर निवासी पीड़िता प्रालिकी (पुत्री जगपाल) ने आरोप लगाया है कि 8 जनवरी को गांव के ही कमलेश ने उसके और परिजनों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी और उग्र हो गया।