जशपुर: जशपुर में जीवित लोगों को मृत दिखाकर राशन से वंचित, कई ग्रामणी को कई महीने से नहीं मिल रहा चना, ग्रामीणों ने लगाई गुहार
जशपुर जिले के सन्ना तहसील के ग्राम लोरो के कई ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की कि उन्हें जीवित होते हुए भी मृत घोषित कर राशन सूची से हटा दिया गया है। 55 वर्षीय मधुर राम ने बताया कि आठ माह से उन्हें राशन नहीं मिल रहा, जबकि सूची में उनका नाम मृत दर्ज है। इसी तरह 100 वर्षीय बजरू राम और 90 वर्षीय फबियानी बाई को भी मृत बता दिया गया।