समदा अंतर्गत गौशाला में कार्यरत केयरटेकरों को करीब एक वर्ष से मानदेय नहीं मिला है, जिससे उनके परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। केयरटेकरों का कहना है कि वे 24 घंटे गौवंशों की देखरेख करते हैं, बावजूद इसके भुगतान नहीं किया गया। इस संबंध में बीडीओ रामपुर मथुरा व एसडीएम महमूदाबाद से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ।