महासमुंद: सिरपुर में 9 नवंबर को होगी स्वदेशी मैराथन, महासमुंद लोकसभा स्तर पर 5 किमी दौड़ में तीन जिलों के धावक होंगे शामिल
शनिवार को दोपहर 2 बजे दी गई जानकारी, सिरपुर में 9 नवंबर को होगी स्वदेशी मैराथन, महासमुंद लोकसभा स्तर पर 5 किमी दौड़ में तीन जिलों के धावक करेंगे भाग महासमुंद के सिरपुर में 9 नवंबर को सुबह 8 बजे से स्वदेशी मैराथन का आयोजन होगा। धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद जिलों के महिला-पुरुष धावक भाग लेंगे। ओपन कैटेगरी की 5 किमी दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया।।