धोरीमन्ना: धोरीमन्ना के गुनेशानियों की ढाणी में युवक ने ट्रेलर को साइड में खड़ा करके की आत्महत्या
युवक ने ट्रेलर साइड में खड़ा करके सहचालक को 200 मीटर पीछे होटल पर पानी लाने भेजा और खुद ट्रेलर पर लगा बरसाती तिरपाल ठीक करने ट्रेलर के ऊपर चढ़ा और साथी पानी लेकर आया तबतक गले में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली ।मृतक लाभूराम सारण दूधु का बताया जा रहा है ।पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच पड़ताल कर रही हैं।