इमामगंज प्रखंड मुख्यालय से वाया कोठी होते हुए सलैया बाज़ार के झराखण्ड सिमाना तक करीब 30 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य जारी है। सड़क निर्माण के दौरान नकटी पुल से लेकर बेलवार सिमाना तक बाईं ओर मनरेगा योजना के तहत वृक्ष लगाए गए थे। जो अब काटा जा रहा है। जो बड़ी खबर है। एक तरफ सरकार वृक्ष लगाने पर करोड़ों खर्च कर रही है। दूसरी तरफ धड़ल्ले से वृक्ष काटे जा रहे हैं।