साबला: टोलकिया औदीच्य ब्राह्मण समाज का शारदिय गरबारास उत्सव बेणेश्वर धाम में संपन्न हुआ
टोलकिया औदीच्य ब्राह्मण समाज का शारदिय गरबारास उत्सव बेणेश्वर धाम में संपन्न, बेणेश्वर। टोलकिया औदीच्य ब्राह्मण समाज द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां गायत्री मंदिर परिसर, बेणेश्वर धाम में गरबा रास का भव्य आयोजन किया गया। समाज अध्यक्ष नारायणलाल जोशी (गनोडा) ने सोमवार सुबह 8:00 जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरबा रास उत्सव श्रद्ध