खरसिया: खरसिया में फ्लाई ऐश ढोने वाली गाड़ियों की लापरवाही से सड़क पर बढ़ा हादसों का खतरा
खरसिया के बिंजकोट-दर्रामुड़ा मार्ग पर फ्लाई ऐश ढोने वाली गाड़ियों की लापरवाही से स्थानीय लोग परेशान हैं। सोमवार सुबह चंद्रा क्रशर उद्योग नगझर की गाड़ी से गीला फ्लाई ऐश सड़क पर बिखर गया, जिससे रास्ता फिसलन भरा हो गया और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया। बार-बार शिकायतों के बावजूद कंपनी और ट्रांसपोर्टर की अनदेखी से लोगों में आक्रोश है।