भरथना कस्बा स्थित स्टेट बैंक से बैनामा के लिए ₹50,000 की निकासी कर थैले में रखकर मोटरसाइकिल से घर जा रहे धीरज सिंह पुत्र हनुमत सिंह निवासी ग्राम अपुरपुर कुशना, भरथना के साथ चोरी की घटना हो गई। सोमवार देरशाम करीब 5 बजे पीड़ित रास्ते में कस्बे की मोटर साइकिल मे दुकान पर हवा ङलवाने के लिए रुका था, जहां वह जेब से रुपये निकालकर दुकानदार को देने लगा।