मिल्कीपुर: विधायक के निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में मिली खामियां, स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई चेतावनी
मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने बुधवार शाम करीब पांच बजे तक मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गहनता से औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अस्पताल अधीक्षक व चिकित्सकों को कड़े शब्दों में सुधार के निर्देश दिए। डाक्टर के बाहरी दवा लिखने पर नारजगी व्यक्त किया।