ठाकुरगंगटी: ठाकुर गंगटी प्रखंड के बस्ता पहाड़ी के पास पंजराडीह के श्याम कुमार दास का शव मिला
ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के बस्ता पहाड़ी के निकट गुरुवार को दोपहर10बजे पंजराडीह ग्राम निवासी50 वर्षीय श्याम कुमार दास का शव मिलने पर इलाके में खलबली मच गया।इसकी सूचना संध्या 6 मिली।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजन कुमार राम पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन करना शुरू किया।मृतक के भाई विनोद रविदास ने कहा कि श्याम कुमार दास बुधवार को 3:00 बजे घर से निकला था