कैलारस। ग्राम होराबरहा में गृहक्लेश के चलते एक युवक ने कीटनाशक पी लिया, इसके बाद गंभीर अवस्था में नरेश पुत्र मंटू केवट निवासी होराबरहा को परिजन गंभीर हालत में लाए। जिसे ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर किया है। घटना 4 जनवरी दोपहर करीब 4 से 5 बजे के बीच की है। परिजनो ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद होने पर यह कदम उठाया है।