हिसार: एडीजीपी हिसार मंडल ने पुलिस जिला हांसी में पकड़े गए मादक पदार्थों का किया निरीक्षण
Hisar, Hissar | Sep 16, 2025 एडीजीपी हिसार मंडल हिसार ने किया पुलिस जिला हांसी में पकड़े गए मादक पदार्थों का निरीक्षण कियाकृष्ण कुमार राव भा.पु.से. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, हिसार मंडल के अन्तर्गत आने वाले पुलिस जिला हांसी द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कब्जा में लिए गए मादक पदार्थों का कोर्ट परिसर में बने मालखाना में पहुंचकर फिजिकल निरीक्षण किया। कमेटी ने निरीक्षण उपरान्त म