जनहित में चली खबर का असर ठेकेदार ने घुघरी बस स्टैंड में अधूरी नाली का कार्य किया शुरू घुघरी बस स्टैंड स्थित जनपद रोड पर जीआरटीसी (GRTC) रोड कंपनी के ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण को अधूरा छोड़ने और सड़क पर बड़ी-बड़ी गिट्टियाँ डालकर मार्ग को जोखिम भरा बनाने की खबर चलने के बाद, प्रशासन और ठेकेदार हरकत में आए हैं। 11 दिसंबर की आज शाम 5 बजे जानकारी मिली कि ठेकेदा