बदनावर: बदनावर क्षेत्र में अब तक 48 इंच बारिश हुई, पिछले साल से 18 इंच ज्यादा
Badnawar, Dhar | Sep 23, 2025 बदनावर इस बार अब तक पूरे जिले में सर्वाधिक बारिश बदनावर एवं धार क्षेत्र में दर्ज की गई सोमवार को दोपहर 24.2 मिनी यानी करीब एक इंच तेज वर्षा हुई इसे मिलाकर 1 जून से आज मंगलवार तक यहां लगभग 1195.01 मिनी यानी करीब 48 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है जबकि गए साल आज दिनांक तक 30 इंच वर्षा दर्ज की गई थी। अभी भी बारिश के आसार बने हुए हैं।