मधवापुर: साहरघाट थाना के भौआछी पीहबारा महतो टोल में बंद घरों में हुई हज़ारों की चोरी
मधुबनी जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना अंतर्गत भौआछी पीहबारा के महतो टोल में सुरेंद्र महतो कि बंद घरों में चोरी कि घटनाओं का अंजाम दिया। महतो अपने परिवार के साथ जयपुर रहते है। घटना कि सूचना रविवार के सुवह मिली। इसके बाद घर वालो को फोन पर सूचना दी गयी।