शाहजहांपुर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से हुए बवाल में 150 उपद्रवियों पर दर्ज हुई एफआईआर, पुलिस जांच में जुटी
शाहजहांपुर। शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली आपत्तिजनक पोस्ट से शहर का माहौल बिगड़ गया। आरोपी केके दीक्षित की गिरफ्तारी के बाद भी सैकड़ों लोग थाने के बाहर जमा होकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने अपील की, लेकिन भीड़ न मानी तो हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया गया।इसी दौरान लाल इमली चौराहे पर भी उपद्रव हुआ।