सहाड़ा: ग्राम पंचायत भरक में ₹8 लाख 33 हजार 400 की अनियमितता हुई उजागर, गंगापुर पुलिस ने दर्ज किया मामला
पंचायत समिति सहाड़ा की ग्राम पंचायत भरक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत भारी वित्तीय गड़बड़ी उजागर हुई है। जांच में सामने आया है कि करीब ₹8,33,400 की राशि ग़लत लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की गई, जबकि वास्तविक पात्र व्यक्ति इससे वंचित रह गए।