आठ नबंवर की रात को थाना क्षेत्र के गाँव नगला लोहरे का युवक श्याम सुंदर अचानक गायब हो गया था, अगले दिन उसके कपड़े गाँव मे ही यमुना किनारे मिले थे, उसका शव 11नबंबर की सुबह गाँव प्रेमनगर के समीप यमुना मे मिला था,मृतक के भाई सुखवीर सिंह ने गाँव के ही दो युवकों पर श्याम सुंदर की हत्या कर शव यमुना मे फेंके जाने का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी थी।