मोहनिया के स्टेशन रोड में साढ़े चौबीस लाख के लागत से बना सुपर मार्केट सह सब्जी मंडी कबाड़ खाना और शराबियों का अड्डा बन गया है नगर पंचायत के मुख्य गेट पर गंदगी और दुर्गंध से परेशानी होती है जगह जगह शराब के पैकेट और बकरियों के बांधने का जगह हो गया है वीडियो शुक्रवार की दोपहर 12:10PMबजे की है,मोहनिया नगर पंचायत के ईओ सुधांशु कुमार ने कहा साफ सफाई कराई जा रही है