सेंटमेरी स्कूल नजीबाबाद में विद्यालय के प्रांगण में, प्रबन्धक फादर जोस वर्गिस एवं प्रपानाचार्य सिस्टर लिसी के कुशल मार्ग निर्देशन में विद्यालय के वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राजमोहन गुप्ता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड नजीबाबाद एवं विशिष्ट अतिथि विशप डॉ० विन्सेन्ट नेल्लाईपरमविल रहे 17 दिसंबर को 10:00 बजे जानकारी प्राप्त हुई।