सेवराई: गाजीपुर में महिला कल्याण विभाग ने कंपोजिट विद्यालय में विशेष सोशल मीडिया कैंपेन चलाया, छात्रों को किया जागरूक
गाजीपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत मिशन शक्ति 5.0 एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गुरुवार की दोपहर दो बजे कंपोजिट विद्यालय महुआबाग में विशेष सोशल मीडिया कैंपेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर कराया गया, जिसमें पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर जागरूक किया गया।