इटकी: रिंग रोड हरातू टाटीसिलवे में मालवाहक ट्रेलर पलटा, स्टील रोल से दबकर एक की मौत, कार क्षतिग्रस्त
Itki, Ranchi | Nov 23, 2025 रिंग रोड टाटीसिलवे अंतर्गत हरातू के समीप एक स्टील रोल लदा मालवाहक ट्रेलर के पलट जाने से स्टील रोल पत्ती से दब जाने से एक व्यक्ति कि मौत हो गयी। एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गया।