महाराजगंज: शेखपुर समोधा में विशेष प्रकार का जहरीला सर्प निकलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग ने लिया कब्जे में
22 अक्टूबर बुधवार सुबह 10:00 बजे विशेष प्रकार की प्रजाति का एक जहरीला सर्प दिखाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की मदद से सर्प को पड़कर वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया गया है। वन विभाग की टीम के कर्मचारियों ने बताया कि, यह सर्प कोबरा सर्प से भी अधिक जहरीला बताया जा रहा है। यह प्रजाति उत्तर भारत में नहीं पाई जाती है, परंतु सर्प कही से आ गया है।