बंदरों के आतंक से वृद्ध महिला की हुई मौत , मकान की छत से नीचे गिरी वृद्ध महिला शाहगढ़ में कल अपने मकान की छत से गिरकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई , महिला दोपहर में अपने मकान की छत पर बैठी थी , तभी छत पर कुछ बंदर आ गए महिला बंदरों के झुंड को देख कर जैसे ही नीचे जाने के लिए हुई तभी एक बंदर ने महिला को झपटा जिससे महिला छत से नीचे गिर गई ।