मर पीट मामले को लेकर चार बच्चा लेकर सद्दाम अंसारी पहुंचा मुफस्सिल थाना गोड्डा। गोड्डा जिले के दूधिया पड़ी गांव के सदाम अंसारी ने बताया कि मेरे पत्नी, सास, नानी सास ने मेरे साथ मारपीट किया है, इसी को लेकर हम अपने बच्चों के साथ थाना पहुंच कर आवेदन दिए, ताकि उचित कार्रवाई हो सके, यह जानकारी 8 बजे दी