मुलिहामऊ की रहने वाली पीड़िता ने आधा दर्जन लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप, कुछ दिन पूर्व हुई थी घटना
Raebareli, Raebareli | Nov 21, 2025
21नवंबर 2025 समय 11:10 पर भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुलिहामऊ की रहने वाली चित्ररेखा पत्नी दलबहादुर ने अपने ही गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप।घटना17.नवंबर.2025पीड़िता का कहना है कि शिव शंकर ट्रैक्टर लेकर आए और ट्रैक्टर में बड़े कल्टीवेटर में साइकिल फस गई जिससे उसे घसीट लिया।कहासुनी के चलते आधा दर्जन लागो ने की मारपीट।