खरगौन: कृषि वैज्ञानिकों ने खरगोन-सेगांव में फसलों का निरीक्षण किया, रोग नियंत्रण के लिए सलाह दी
सोमवार दोपहर 1 बजे संयुक्त जिला स्तरीय डॉयग्नोस्टिक दल ने खरगोन एवं सेगांव विकासखण्ड में कपास, सोयाबीन, मक्का, अरहर सहित अन्य फसलों का निरीक्षण किया। दल ने किसानों की अंतरवर्तीय फसलों का भी अवलोकन किया। वैज्ञानिकों ने बताया कि खरीफ फसलें सामान्य व अच्छी स्थिति में हैं, हालांकि कुछ स्थानों पर कीट व फफूंद रोग का प्रकोप देखा गया।