करौली: सदर थाना पुलिस करौली ने गोपालपुर मोड़ से एक सटोरिया को गिरफ्तार किया, सट्टा राशि ₹4020 की की गई ज़ब्ती
करौली जिला पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन में जिले में जुआ सट्टा आदि पर अंकुश लगाने के उद्देश्य संचालित अभियान के दौरान करौली सदर थाना पुलिस ने थानाधिकारी यदूवीर सिंह के नेतृत्व में सट्टे की खाईवाली करते हुए एक सटोरिया घनश्याम माली पुत्र बाबूलाल माली निवासी गुनेसरा थाना सदर करौली को ₹4020 की राशि के साथ गोपालपुर मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता ह