30 जनवरी 2026 बिहार में मौसम ने शुक्रवार को एक बार फिर लोगों को चौंका दिया. राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में दिनभर धूप और छांव का खेल चलता रहा, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर कम नहीं हुआ. धनरूआ मे दोपहर में तेज धूप निकलने के बावजूद लोग कंपकंपी से बचने के लिए स्वेटर, जैकेट और मफलर में लिपटे नजर आए. सुबह और शाम के समय ठंड और ज्यादा चुभती रही.