हरिद्वार: महानगर व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा मांग पत्र, बंदरों और आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग
मंगलवार को महानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने हरिद्वार नगर निगम पहुंच कर नगर आयुक्त से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा। महानगर व्यापार मंडल के अनुसार शहर भर में बंदरों और आवारा पशुओं का आतंक है जिसके चलते लोग घायल हो रहे हैं, लिहाजा इन्हें पकड़ा जाए। नगर आयुक्त ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही PPP मोड पर इसकी व्यवस्था की जाएगी।