नादौती थाना पुलिस ने अवैध धारदार छुरा लेकर घूम रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी ओमेंद्र सिंह ने शनिवार शाम 7:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत मय जाप्ता द्वारा आरोपी नमोनारायण उर्फ पिण्टू मीना पुत्र गिर्राज मीना निवासी सोप और रामोतार पुत्र रतिराम मीना निवासी सोप को ल्हावद कुण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया।