बुलंदशहर: लूट के आरोपी को 6 वर्ष का कारावास व ₹1500 के अर्थदंड की सजा
माननीय न्यायालय एडीजे 3 जनपद बुलंदशहर द्वारा दोस्त सिद्ध पाए जाने पर अभियुक्त फजरू को 6 वर्ष का कारावास और ₹1500 आर्थरेंट की सजा से दंडित किया गया, वर्ष 2015 में अभियुक्त द्वारा बिजली घर पर नरेंद्र सिंह से मोबाइल में रुपए छीना और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, पुलिस द्वारा यह जानकारी सोमवार शाम 4:44 पर दी गई ।