मंदार महोत्सव 2026 का रंगारंग उद्घाटन बुधवार करीब 3 बजे बांका सांसद गिरधारी यादव, कटोरिया विधायक पूरण लाल टुडू, बांका विधायक राम नारायणन मंडल, धोरैया विधायक मनीष कुमार, अमरपुर विधायक जयंत राज, बेलहर विधायक मनोज यादव सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के दौरान सांसद एवं सभी विधायक ने अपने।संबोधन में मंदार महोत्सव की महत्ता को लेकर चर्चा की।