ताल: शॉर्ट सर्किट से सूने घर में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू
Tal, Ratlam | Nov 7, 2025 ताल में सुने घर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई घर के बाहर घूम रहे राहगिरो और आसपास की रह वासियों द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई मौके पर तत्काल लाल नगर परिषद की फाइल लड़ी द्वारा आप पर काबू पाया गया फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई,शुक्रवार जानकारी मिलने पर मौके पर प्रशासन पहुंचा।