राजसमंद: राजसमंद में कुमावत समाज का द्वितीय तुलसी-सामुहिक विवाह समारोह, 35 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे
राजसमंद में कुमावत समाज का द्वितीय तुलसी-सामुहिक विवाह समारोह: 35 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। कुमावत समाज रुणपछौर चौकी संस्थान और विकास सेवा समिति राजसमंद द्वारा आयोजित द्वितीय तुलसी जी व सामुहिक विवाह समारोह आज संपन्न हुआ। रावली पाटिया, कांकरोली में प्रातः बारात स्वागत व तोरण के बाद, 35 वर-वधू जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पाणिग्रहण संस्कार पूरा