जयपुर: हाथोंज धाम बालाजी के दर्शन के लिए विधायक टी राजा सिंह पधारे
Jaipur, Jaipur | Sep 15, 2025 15 सितंबर दिन सोमवार रात 8:00 बजे और विधायक टी .राजा सिंह ने अपनी जयपुर यात्रा के दौरान हाथोज धाम पर दक्षिण मुखी बालाजी के दर्शन की और आशीर्वाद लिया हाथोंज धाम पीठाधीश्वर स्वामी बालमुगराचार्य महाराज ने दुपट्टा पहनकर व बालाजी का चित्र भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया ।इस दौरान दोनों में हिंदू धर्म ,संस्कृत में समाज के उत्थान के साथ गौ संरक्षण मंदिर पर चर्चा