कुंडा: अत्तानगर रायपुर में बिना अनुमति चंगाई सभा के मामले में बाघराय पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा
अत्तानगर रायपुर में बिना अनुमति हो रही चंगाई सभा की सूचना पर बाघराय पुलिस ने छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।थाना अध्यक्ष ने गुरुवार शाम 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों शिवलाल सरोज, शिवपूजन सरोज, अनूप, मिथलेश उर्फ अमित और नरेन्द्र गौतम है। भीड़ जुटने और शांति-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका पर कार्रवाई की गई।