सोमवार को सुबह 10 बजे भभुआ एकता चौक से सब्जी मंडी व मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल तक सड़क पर किए गए अतिक्रमण को एसडीपीओ मनोरंजन भारती द्वारा हटाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे सब्जी फल ठेला दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दिया जाता है। जिससे आम जनों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही शहर में जाम की समस्या होती है।