नानपारा: बाजपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर बालिका ने आत्महत्या की, परिवार में मचा कोहराम
सुजौली थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव में शेर बानो पुत्री आरिफ उम्र 14 का शव कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। शेर बानो की छोटी बहन ने देख तो शव लटक रहा था। उसके घटना की सूचना खेत जाकर परिजनों को दी। परिवार को जानकारी होने पर कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही सुजौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।