कजरा पुलिस ने श्री घना छोटकी मुसहरी गांव से एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार अपराह्न 2:30 बजे उसे पेशी के लिए कजरा थाना से लखीसराय कोर्ट भेजा है.मामले में श्रीघना छोटकी मुसहरी गांव के रहने वाले भुवनेश्वर मांझी के पुत्र बानो मांझी उर्फ ब्रह्मदेव मांझी को गिरफ्तार किया गया. दिसंबर 2024 में वनकर्मी के साथ मारपीट करने का एक मामला कजरा थाना में दर्ज है.