लालगंज: लालगंज विजयपुर रोड पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे सहिरा निवासी मजदूर की करंट लगने से हुई मौत
लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज विजयपुर रोड पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में सोमवार दोपहर बाद करीब 3:00 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें सहिरा गांव निवासी 28 वर्षीय मजदूर विंध्यवासिनी की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पाते ही परिजन मजदूर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची।