भरनो: महादेव चैग़री में वज्रपात से किसान की 2 भैंसों की मौत, मदद की गुहार
Bharno, Gumla | Sep 26, 2025 भरनो प्रखंड के अताकोरा पंचायत अंतर्गत महादेव चैगरी गांव शुक्रवार की शाम में अचानक बारिश के साथ हुए वज्रपात में महादेव चैगरी के किसान विश्वकर्मा उरांव के दो भैंसों की वज्रपात अपने चपेट में ले लिया जिससे उसके दोनों भैंसों से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।किसान ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने घर के पास ही दोनों भैंसों को घास चरने के लिए छोड़ दिया था।